*ग्राम दीपामंडई  पहुंचकर लायंस क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदो को वितरित किए कपड़े और मिष्ठान*


मुलताई ✍️ विजय खन्ना 

लायंस क्लब ताप्ती नगरी के सदस्यों ने रविवार को बोरदेही के पास स्थित ग्राम दीपामंडई पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के साथ सार्थक दीपावली मनाई । इस दौरान जरूरतमंद परिवारों को मिठाइयां ,कपड़े, जूते चप्पल का वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि 
लायंस क्लब द्वारा  हर वर्ष सार्थक दीपावली मनाते हुए ऐसे जरूरतमंद परिवारों को जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दीपावली की खुशियों से वंचित होते हैं का चयन कर उन्हें कपड़े मिष्ठान सहित अन्य  सामग्री का वितरण किया जाता है ।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष महेश नायक, सचिव सुधीर पुरी कोषाध्यक्ष नमन अग्रवाल, लायन हेमंत शर्मा, प्रकाश खड़के, अश्विनी देशमुख, दीपेश बोथरा ,आशीष जैन राहुल अग्रवाल, नीरज ठाकरे ,पंकज यादव, अभिषेक अग्रवाल ,हेमंत दियावार सहित अन्य सदस्यों की उपस्थित रही।