मंदिर तोड़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों में उपजा आक्रोश का माहौल

*मंदिर तोड़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों में उपजा आक्रोश का माहौल*
भैंसदेही नगर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवगढ़ में ब्रिटिश शासन काल के समय से हनुमान जी का मंदिर मौजूद था जो काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था जिसको लेकर कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य सभी के सहयोग से किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार रात में भैंसदेही वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक पवन ठाकुर के द्वारा शिवगढ़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर बुलडोजर चलाकर उसे तुड़वा दिया गया इस घटना की जानकारी लगते ही नगर में काफी आक्रोश का माहौल बन गया और हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर थाना भैंसदेही और वन विभाग के अधिकारी को ज्ञापन देकर वनरक्षक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि लगातार हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है और हमारे आराध्य हनुमान जी का मंदिर धराशाई करने वाले वनरक्षक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और मंदिर को पुनः उसी अवस्था में फिर से किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू नेता रामा पारिसे, महेन्द्र गौर, नरेंद्र मालवीय,पंकज राठौर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,एबीवीपी जिला संयोजक पीयूष वाघमारे,बजरंग दल प्रमुख कमल आर्य,विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष लक्की चिल्हाटे,अंकित राठौर,महेश थोटेकर,राहुल छत्रपाल,विकास राठौर,आकाश राठौर,सुनील मंसूरे,ललित करोचे,निलेश सोनारे,पवन मनवर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।