पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आमला में धूमधाम से मनाया गया दादा दादी दिवस

*पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आमला में धूमधाम से मनाया गया दादा दादी दिवस*
आमला- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला में आज 150 से अधिक प्रतिभागियों के साथ दादा दादी दिवस मनाया गया | कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गणेश नरवरे के साथ माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | प्राथमिक विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गान, समूह नृत्य, लघुनाटिका एवं भाषण बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये गए जिसका सभी श्रोता गणों ने आनंद लिया | प्राचार्य श्री कटियार ने दादा दादी और पोता पोतियों के बीच के रिश्ते को अनोखा बताया | कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हए उन्होंने कहा कि हर बच्चों को अपने दादा दादी नाना नानी का सम्मान करना और उनके विचारों और अनुभवों का लाभ लेना चाहिए | कार्यक्रम में सभी उपस्थित दादा दादी एवं नाना नानीयो के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसका सञ्चालन जसराम मीना, शौर्य त्रिपाठी, पूजा और अपर्णा मेडम द्वारा किया गया | जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए | कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपेश चौधरी, मीरा झा, यादराम मीणा, ऋतू, पूनम, ज्योति, चंदा, दिव्या, अनु, धेनुका, तनुश्री सरकार एवं सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्रों का योगदान रहा।
कार्यक्रम सा समापन मीरा झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ |