बैतूल में हुए हादसे पर सीएम ने जताया दुख,मृतकों के परिजनों को दो दो लाख,घायलों को पचास पचास हजार की सहायता राशि की घोषणा की

 

बैतूल मप्र l रविवार की सुबह बैतूल में रानीपुर मार्ग पर बंजारी माता घाट पर मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई थी इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई मजदूर घायल हो गए थे l इस दुर्घटना की सूचना मुख्यमंत्री को दी गई थी जिसके बाद सीएम ने मृतकों को दो दो लाख रुपए और घायलों को पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है l

 

 दीपावली पर मजदूर कन्याकुमारी से काम कर अपने घर लौट रहे थे सुबह ट्रेन से 21 मजदूर स्टेशन पर उतरे और अपने गांव घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में बाकुड और डुलारा जा रहे थे इसी दौरान घाट में ट्रेक्टर ट्राली पलट गई और बड़ा हादसा हो गया जिसमे दो मजदूरों की मौत हो गई हादसा बहुत दर्दनाक था ट्रेक्टर ट्राली पलटने के बाद ट्राली में बैठे मजदूर दूर दूर तक रोड पर बिखर गए थे l घटना के बाद पुलिस टीम और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पंहुचा या गया l

 

हादसे की सूचना मिलने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल पन्हुच कर सभी घायलों से मुलाकात की मृतकों के परिजनों से चर्चा की और एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को भोपाल रेफर कराया है l कलेक्टर ने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को दी है जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से घायलों को पचास पचास हजार और मृतकों को दो दो लाख रुपए की सहायता राशि देने घोषणा की गई है  साथ ही सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए है l प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से भी सहायता राशि दी जा रही है l पुलिस प्रशासन की पूरी टीम घायलों के इलाज के लिए प्रयासरत है l