हॉस्पिटल से इलाज कराकर घर लौट रहे तीन लोगों को  ट्रक ने मारी टक्कर ,तीनो की मौके पर हुई मौत

 

बैतूल मप्र l बीती रात बैतूल से आठनेर रोड पर ग्राम भरकावाडी के पास एक मिनी आयसर ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी l पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर जांच में लिया है l

घटना रात्रि दस बजे की बताई जा रही है भरकावाड़ी के पास दर्दनाक हादसा हुआ और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई आठनेर की ओर से खाद भरकर बैतूल आ रहे आयशर मिनी ट्रक क्रमांक mh 48 g1519 ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी l फरियादी चंद्रकिशोर पिता मोहरी धुर्वे उम्र 45 वर्ष  निवासी चूरनी थाना बैतूल बाजार ने शिकायत दर्ज कराई है की शनिवार रात को उसका लड़का कृष्णा पिता चंदकीशोर धुर्वे उम्र 20 वर्ष  ,भाई रघुनाथ सरियाम पिता सूरत उम्र 38 वर्ष मेरे साले विजय पिता मन्नू परपाचे निवासी चीच ढाना को गढेकर अस्पताल से इलाज कराकर मोटर साइकिल क्रमांक mp 48 n 6920 से घर चूरनी वापिस आ रहे थे l इसी दौरान भरका वाड़ी के सुंदर लाल कोकारे के गोडाउन के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे मौके पर ही मोटर साइकिल पर सवार तीनो की मौत हो गई l

घटना की जानकारी किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को दी थी जिसके बाद बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पंहुची और तीनो मृतकों के शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और रात में ही ट्रक को जप्त कर थाने लेकर आई थी l घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है l