बैतूल बाजार में 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बैतूल बाजार में 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैतूल मप्र l बैतूल बाजार में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है l घटना शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है घटना स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन के आगे नारायण पवार के खेत की है l मृतक सुंदर लाल पिता ब्रज कुमरे उम्र 55 वर्ष निवासी जाकली थाना शाहपुर है मृतक सुंदरलाल अपनी पत्नी के साथ खेत पर था शराब के नशे में जिसने एक कमरे में छत में रस्सी के फंदे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पन्हुचि और मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है l