नगर की निवासी छात्रा दामिनी घोरसे को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक और उपाधि देकर किया सम्मानित

*नगर की निवासी छात्रा दामिनी घोरसे को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक और उपाधि देकर किया सम्मानित*
*मुलताई*✍️ विजय खन्ना
नगर की निवासी छात्रा दामिनी घोरसे ने विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल में अध्यनरत रहते हुए एमएससी कंप्यूटर साइंस में 87 प्रतिशत अंक हासिल कर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है। बीते 27 सितंबर को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा का प्रथम दीक्षांत समारोह मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का स्वर्ण पदक और उपाधि प्रदान की। कार्यक्रम में नगर के ताप्ती वार्ड निवासी वनमाला और जगदीश घोरसे की सुपुत्री दामिनी को भी एमएससी कंप्यूटर साइंस में विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने के चलते राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। वही दामिनी के भाई पियूष घोरसे ने भी 86.74 अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । छात्रा दामिनी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापको परिजनों और शुभचिंतको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।