बैतूल के खेड़ला किला के तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, दोनो बच्चों के शव हुए बरामद

 

बैतूल मप्र l जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्थित खेड़ला किला के रावण वाडी तालाब में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई SDRF के जवानों ने देर रात दोनो बच्चों के शव तालाब से निकाले l

 

घटना गुरुवार की है खेड़ला किला के समीप रावण वाडी तालाब में नहाने गए दो बच्चे अमन पिता अमर लाल बेले निवासी रावण वाडी उम्र 12 वर्ष एवं तरुण पिता गणेश नागले निवासी सिवपुरी छिंदवाड़ा उम्र 11 वर्ष दोनो की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई l SDOP शालिनी परस्ते ने बताया की गंज थाना क्षेत्र में घटना क्षेत्र आता है दोनो बच्चे नहाने गए थे तालाब के किनारे दोनो के कपड़े और चप्पल रखी हुई थी एक व्यक्ति ने दोनो बच्चों को नहाते हुए देखा था शाम तक बच्चे घर नही पन्हूचे तो परिजनों ने तालाब के पास तलाश की बच्चों के डूबने की सूचना मिलने के बाद SDRF के जवान पुलिस टीम मौके पर पन्हुचे और दोनो बच्चों के शव  रात दस बजे के करीब  सर्चिंग के बाद निकाले गए थे l पुलिस घटना की जांच कर रही है दोनो मृतक बच्चों का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है l