नपाध्यक्ष ने किया शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण, एसडीएम भी रहे मौजूद

*नपाध्यक्ष ने किया शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण, एसडीएम भी रहे मौजूद*
भैंसदेही:- नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने नगर के शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उनके साथ एस डी एम शैलेंद्र हनोतिया व भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,पूर्व एल्डरमैन कमलेश गोलू राठौर भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्री सोलंकी ने OPD, कुपोषित वार्ड का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में पूछा,वर्तमान में बुखार में ग्रसित मरीज अधिक संख्या में चिकित्सालय पहुंच रहे है जिसको लेकर बीएमओ स्वाति वरखडे को एसडीएम ने निर्देशित किया की सुबह की शिफ्ट में दो से तीन डाक्टर मरीजो की जांचकर सुचारू व्यवस्था बनाये। एसडीएम् ने निर्देशित करते हुये कहा कि रोस्टर अनुसार ही समस्त स्टाफ की ड्यूटी निर्धारित कर प्रतिदिन सूचित करें तथा सतत निगरानी एवं समीक्षा बीएमओ करे।विदित हो की नगर के चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग दो सौ से तीन सौ मरीज यहा अपना ईलाज कराने पहुंच रहे है।इसी विषय को गंभीरता से लेते हुए डाक्टरो की छुट्टी देने से पहले एस डी एम कार्यालय को अवगत कराने के लिए भी एसडीएम ने बीएमओ को निर्देशित किया है।