रेत कंपनी के कर्मचारी पर रेत चोरों ने कराई झूठी शिकायत ,कंपनी ने भी की थाने में शिकायत दर्ज

रेत कंपनी के कर्मचारी पर रेत चोरों ने कराई झूठी शिकायत ,कंपनी ने भी की थाने में शिकायत दर्ज
बैतूल l चोरी की रेत के परिवहन के लिए ट्रेक्टर चलाने के लिए मना किया तो परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी ने चिचोली क्षेत्र में दिनेश यादव को प्रतिदिन चोरी से रेत के ट्रैक्टर चलाने से मना किया तो कंपनी के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी l अब इस मामले की शिकायत बीजादेही थाना प्रभारी से की है. शिकायतकर्ता मनू सिंह, कुलदीप सिंह ने बताया कि वे परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी में कार्यरत है, जो कि चिचोली, बीजादेही सर्किल देख रहे है. चूनागोसाई निवासी दिनेश यादव पिता रामाधार यादव और उसके सार्थियों द्वारा रेत के पांच ट्रैक्टर चोरी से चलाने के लिए हम पर दबाव बना रहे है. टै्रक्टर चलाने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी गई और कहा कि ट्रैक्टर नहीं चलाने दोगे तो हमे पांच लाख रूपये महीना की राशि दो, अन्यथा हम काम नहीं करने देगे. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दिनेश यादव ने छेडछाड़ का झूठा आरोप लगाकर फसाने की बात कहीं है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि रेत खदान से बीजादेही होते हुए चूनाहजूरी जोड़ तक उनकी गाडिय़ां चलती है. इस दौरान दिनेश यादव और उनके साथियों द्वारा गाड़ी का रास्ता रोककर अवैध वसूली और रास्ता रोकने का काम करते है l
कहते है कि पैसे नहीं दिये तो तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जायेगा. ग्रामीणों का मानना है कि दिनेश यादव खुद अवैध रूप से रेत का कारोबार करते है. जिसके कई ट्रैक्टर चल रहे है. गत दिनों दिनेश यादव ने रेत कंपनी के खिलाफ एसपी और कमिश्रर से झूठी शिकायत की है, ताकि कंपनी के कर्मचारियों को परेशान किया जाये. अब रेत कंपनी ने दिनेश यादव के खिलाफ बीजादेही थाने में शिकायत कर कार्रवाही की मांग की है.l