बैतूल में पीडीएस चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, खाद्य विभाग कर रहा जांच

बैतूल- बैतूल में पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ाया है ट्रक में 250 क्विंटल चावल भरा हुआ था ट्रक क्रमांक MH40 BG 5519 जोकि बैतूल से रायपुर जा रहा था चावल भरकर l इस ट्रक को बडोरा पुलिस चौकी के स्टाफ ने पकड़ा था जिसके बाद ट्रक को गंज थाने में खड़ा किया गया l पीडीएस चावल की जानकारी लगने के बाद खाद्य विभाग मौके पर पंहुचा और जांच में जुट गई l खाद्य विभाग ने चावल के सैंपल लिए और उसकी जांच कर रहा है l सरकारी अनाज सप्लाई की कालाबाजारी का संदेह बताया जा रहा है अनाज व्यापारी से विभाग ने पूरे माल के कागजात मांगे गए है l