खराब फसले लेकर तहसील पहुंचे किसान* *मुआवजे की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

*खराब फसले लेकर तहसील पहुंचे किसान* *मुआवजे की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा*
भैंसदेही अति वर्षा से भैंसदेही क्षेत्र के कई गांवों में फसले बर्बाद हो गई। इसे लेकर किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। दर्जनों गांवों के किसान हाथों में खराब फसले लेकर तहसील पहुंचे, यहां पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भैंसदेही एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया को ज्ञापन सौपा और खराब फसलों को मुआवजा दिये जाने की मांग की। ग्राम आमला, अंभोरी, कोलगांव, बांसनेरकला, बोरगांव डेम, सिवनपाट, गोरेगांव, नांदरा, जमन्या, जामझिरी, पोहर सहित अन्य गांवों के किसानों ने बताया कि अत्याधिक वर्षा होने से सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी हे। जिसका सर्वे आज तक नहीं किया गया। कोलगांव, जामझिरी के किसानों का कहना है कि सोयाबीन में पीला मोजेक व अन्य रोगों के आने से फसल बर्बाद हो गई। यहीं स्थिति बांसनेरकला गांव में भी है। यहां के किसान भी खराब फसलों को लेकर तहसील पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि अब तक खेतों में खराब फसलों का सर्वे करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा है। अतिवर्षा से फसले पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। सर्वे और मुआवजा नहीं मिला तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर खराब फसलों का अतिशीघ्र सर्वे कराने और मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। इस अवसर पर अलकेश चढ़ोकार, प्रवीण कुमार धाड़से, रामशंकर धाडसे, प्रवीण बर्डे, सुनिल लिखितकर, इंद्रदेव लोखंडे, उकंडराव कुभारे, गुलाब महाले, ऋषि धाडसे, विनायकराव मगरदे, प्रशांत वागद्रे जनपद सदस्य, जगजीवन भराडे, प्रयागराव महाले, विश्वनाथ महाले, कृष्णा वडुकले, गणेश राव महाले, मधुकर बारस्कर, मारुति लिखितकर, अर्जुन महाले, किशनराव महाले, देवेंद्र ठाकरे, बुधराम महाले, रमेश कोसे, दिपक बारस्कर, गोलू पारखे, मारोति वागद्रे, सुखदेव बारस्कर, मुधकर बारस्कर, वासुदेव बारस्कर, नारायण कुबड़े, अलकेश धाड़से, रघुनाथ धोटे, संजू बारस्कर, संदीप वागद्रे, बलवंतराव वटी, आनंदराव कुभारे, वारू मगरदे, गोवर्धन नागले, संतोष बारस्कर, गंगाधर कापसे सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।