हर हर महादेव के उदघोष के साथ ताप्ती तट से शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना हुई सर्वमंगल कावड़ यात्रा

*हर हर महादेव के उदघोष के साथ ताप्ती तट से शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना हुई सर्वमंगल कावड़ यात्रा*
*मुलताई✍️ विजय खन्ना
सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को हर हर महादेव के उदघोष के साथ ताप्ती सरोवर के तट से शिवधाम सालबर्डी के लिए कावड़ यात्रा रवाना हुई। ताप्ती सरोवर में पूजा अर्चना कर पावन जल कावड़ में समाहित किया गया।उसके उपरांत परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राम मंदिर में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित अन्य श्रद्धालुओ ने कावड़ का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। ताप्ती सरोवर की परिक्रमा करते हुए कावड़ यात्रा अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया। शुक्रवार को यात्रा ग्राम ताइखेडा रायआमला होते हुए ग्राम आष्टा पहुंचेंगी । ग्राम आष्टा के भवानी मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को ग्राम मासोद,इटावा, सहित अन्य ग्रामों से होते हुए ग्राम गेंहूबारसा पहुंचेंगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार 4 अगस्त को ग्राम चारसी,बोरपेंड होते हुए शिवधाम सालबर्डी पहुंचेगी। सालबर्डी में मारोती बाबा आश्रम में रात्रि विश्राम होंगा। 5 अगस्त को सुबह 10 बजे मारोती बाबा आश्रम से यात्रा प्रारंभ कर शिवभक्तों द्वारा ऊंची पहाड़ी पर स्थित गुफानुमा शिवालय में विराजित भगवान शिव का मां ताप्ती जल से जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया जाएगा। कावड़ यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आदित्य बबला शुक्ला उत्तम गायकवाड़, सुधाकर पवार, मनीष माथनकर, राजेश पाठक, गणेश साहू, परसराम खाकरे, विजय घोड़की,कंचन कास्लेकर, महेंद्र कास्लेकर, महेंद्र जैन, संजय सोनी, जगदीश दवंडे, कंचन पठाड़े, शिल्पा शर्मा, सुधा परमार, उत्तम बोड़खे, माधुरी साबले, निखिल जैन, गगन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।