कुर्मी क्षत्रिय समाज ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान
कुर्मी क्षत्रिय समाज ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान
बैतूल मप्र l बैतूल बाजार में कुर्मी क्षत्रिय समाज ने समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया l सम्मान कार्यक्रम नगर परिषद के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन के सभागृह में संपन्न हुआ के कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया lकार्यक्रम में मंच पर आसीन मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, जितेंद्र वर्मा, उमेश वर्मा नरेंद्र पटेल एवं राजकुमार वर्मा थे l
कार्यक्रम के दौरान समाज के 16 प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक प्राप्त किए थे जिन्हे मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में शुभ पिता महेश वर्मा,सुहानी पिता दीपक वर्मा,श्रेयांस पिता दिलीप वर्मा मलकापुर, असिन पिता राज बहादुर मलकापुर,अपूर्वा पिता अनिल वर्मा,वर्तिका पिता अवधेस वर्मा,वेदांश पिता अभय चौधरी,भाव्या पिता अनंत चौधरी, विज्ञ पिता अवधेश वर्मा, प्रियांसी पिता राघवेंद्र वर्मा, काव्या पिता राजीव वर्मा,आयुषी पिता राकेश पटेल,समायरा पिता दिलीप चौधरी,शुभ पिता संजय वर्मा,गौतम पिता संजय वर्मा,ऋषभ पिता केदार चौधरी शामिल रहे l
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को कोचिंग सेंटर संचालक प्रदीप रघुवंशी ने छात्र छात्राओं को समझाया की किस तरह आप अब अपने लक्ष्य की ओर बढ़ोगे l श्री रघुवंशी ने बच्चों के माता पिता से कहा की बच्चों का भविष्य कक्षा पांचवी से आठवीं तक में ही समझ आ जाता है l आज के छात्र छात्राएं सरदार पटेल के नेतृत्व और पद चिन्हों पर चलने के लिए अग्रसर है समाज के बच्चे विदेशों में अपना नाम कमा रहे है सामाजिक पृष्ठभूमि में हर व्यक्ति के लिए समाज खड़ा रहे l पांचवी से दसवीं तक बच्चे के भविष्य तय कर सकते है की उन्हें आगे क्या करना है l
कार्यक्रम के दौरान कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा की प्रतिभावान बच्चों का हौसला माता पिता के अलावा समाज ने भी बढ़ाना चाहिए समय समय पर छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे बच्चों को सम्मानित भी करना चाहिए ताकि और बच्चे भी इनकी तरह अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित होंगे l श्री वर्मा ने कहा की स्कूल के रिजल्ट आने के बाद बच्चे बाहर पढ़ाई के लिए निकल गए है उनके माता पिता को उनका प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया और जो बच्चे या उनके माता पिता कार्यक्रम में नही आ सके उनके घर जाकर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा l
इस सामाजिक कार्यक्रम में त्रिलोक वर्मा,रमेश वर्मा,उमेश वर्मा,राजेंद्र वर्मा, बंटी वर्मा,जुगल किशोर वर्मा, सचिन वर्मा, सुनील वर्मा,मधु वर्मा,दिलीप वर्मा,राजीव वर्मा, दीपक वर्मा,प्रेमकांत वर्मा, नयन वर्मा, सनद वर्मा, अतुल वर्मा, हर्षित वर्मा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे l