अजगर ने बकरी  को बनाया अपना शिकार,अजगर की जकड़ से हुई बकरी की मौत देखें वीडियो

अनिल वर्मा

नर्मदापुरम  l अजगर ने किसी जानवर को लपेट लिया या निगल लिया जैसे वीडियो या खबर बहुत ही कम देखने सुनने को मिलती है हालांकि अजगर के किसी को लपेटने की बातें सुनने को मिलती है लेकिन हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखा रहे है जिसमे एक आठ फीट के अजगर ने एक बकरी को जिंदा ही पकड़ा और अपनी लपेट में लिया ये दृश्य देखकर किसान भी दहल गए l

 

घटना इटारसी के जामई कला के जंगल में एक खेत की है जंहा बुधवार को एक विशाल अजगर घूमते हुए आया और किसान के खेत के पास घूम रहे बकरी को पकड़कर अपनी जकड़ में ले लिया घटना दर्दनाक थी अजगर ने अपने शिकार बकरे को अपनी जकड़ में  जकड़ता चला गया जिससे बकरी की मौत हो गई l अजगर बकरे को निगल पाता इससे पहले ही आसपास के किसानो की नजर इस अजगर पर पड गई यह नजारा देख किसान भी डर गए l किसानो ने सर्प मित्रों को फोन किया और घटना बताई l

 

देखें वीडियो

पहले तो किसानो ने जोर जोर से आवाज लगाई शोर किया ताकि अजगर बकरे को छोड़ दे लेकिन किसानो की आवाज का इस अजगर पर कोई असर नहीं हुआ और वह अपने शिकार को लपेटे रहा जिससे बकरी का दम घुट गया l 

 

किसानो ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद सर्प मित्र अभिजीत, विशाल,अभय चौरे,अमीर कुरेशी,हर्ष प्रजापति,सचिन दुलारे घटना स्थल पर पन्हूचे तब तक अजगर अपने शिकार को छोड़कर एक बांस के झुरमुट में घुस गया था सर्प मित्रों ने बड़ी मशक्कत कर अजगर को जिंदा पकड़ा और उसे जंगल ले जा कर छोड़ दिया l