*मां ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी देने तीन दिन तक ग्रामीण अंचल में भ्रमण करेगा रथ*,*7 जुलाई से प्रारंभ होंगे कार्यक्रम*

*मुलताई।* ✍️ विजय खन्ना 

पुण्य सलिला मां ताप्ती के  जन्मोत्सव सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों का आमंत्रण देने के लिए आगामी 3 जुलाई  को ताप्ती जल कलश रथ  ग्रामीण अंचल के लिए रवाना होंगा। मंगलवार रात में सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास मुलतापी के सदस्यों की गायत्री मंदिर में आयोजित बैठक में  ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों  को लेकर चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्र के 125 ग्रामों में मां ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह उल्हास और भक्ति भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया। बैठक में आगामी 3 जुलाई से 6 जुलाई तक मां ताप्ती रथ का क्षेत्र के लगभग 125 ग्रामों में भ्रमण  होंगा। रथ के माध्यम से ग्रामीणों को आगामी 13 जुलाई को पवित्र नगरी में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा आयोजित जन्मोत्सव सप्ताह के कार्यक्रम अपने अपने ग्राम में आयोजित करने की जानकारी भी दी जाएगी। जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ 7 जुलाई से होगा। 7 जुलाई को 125 ग्रामों में मां ताप्ती जल कलश स्थापना और मंदिरों में ध्वजारोहण किया जाएगा। 8 जुलाई को स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम में देवालय,विद्यालय सहित आवासीय क्षेत्रों में सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया जाएगा। 9 जुलाई को गौ माता पूजन के साथ गौरक्षा का संकल्प और संगोष्ठी  के साथ योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। 10 जुलाई को मां ताप्ती उपवन में नगर के साथ प्रत्येक ग्राम में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। 11 जुलाई को समरसता दिवस निमित्त नगर के साथ प्रत्येक ग्राम में घर घर से खिचड़ी का संग्रहण किया जाएगा। वही 12 जुलाई को नगर में शाम में ताप्ती सरोवर के तट पर मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता के आयोजन के उपरांत मां ताप्ती की महाआरती के साथ प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होंगा। 13 जुलाई को जन्मोत्सव पर सुबह 7 बजे ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर दंडवत परिक्रमा के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। वही रात्रि में प्रत्येक ग्राम में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों ने बताया जन्मोत्सव सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में नगर वासियों के साथ ग्रामीण अंचल के निवासियों की अधिक से अधिक सहभागिता रहे इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा  सतत 8 वी बार जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ  क्षेत्र न्यास के सदस्यों ने बताया 12 जुलाई को मां ताप्ती की महाआरती में राष्ट्रीय संत विवेक जी और ओंकारेश्वर निवासी महंत मंगलदासजी त्यागी अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे।