*अज्ञात कारणों से सरपंच के घर में लगी आग, 15 लाख का नुकसान* 

भैंसदेही एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की इस घटना में पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना पीडि़त ने भैंसदेही थाने में दी है। ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी पीडि़ता निर्मला गायकवाड पति समरू गायकवाड ने बताया कि वह सरपंच के पद पर पदस्थ हूँ। मेरा ईट, बांस, मिट्टी, कवेलु का मकान ग्राम पंचायत पिपरिया में स्थित है। 1 जून शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे मेरे मकान में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे मेरा मकान एवं मकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। मकान में पंचायत की सील, डीपीसी एवं पंचायत के अन्य कागजात तथा घर में रखे 3 तीन लाख रूपये, नगद सोने-चॉदी के जेवर, कीमत चार लाख रूपये, घरेलू सामान, फ्रीज, कुलर, गोदरेज, कपडे, लकडी की आलमारी, पलंग, बिस्तर सहित अनाज गेंहू 50 कट्टे तथा 15 बोरे सोयाबीन पुरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आगजनी की इस घटना में कुल पंद्रह लाख रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। पीडि़ता ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाही की मांग की है।