*शराब का अवैध परिवहन कर रही मारुति वैन पकड़ाई,600 लीटर कच्ची शराब जप्त*

*मुलताई।* ✍️ विजय खन्ना 

कच्ची शराब भरकर ठिकाने लगाने जा रही मारुति वैन को पुलिस ने पकड़ कर वैन में भरी 600 लीटर कच्ची शराब के साथ वैन को बरामद किया है। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके ने बताया मारुति वैन में कच्ची शराब का परिवहन कर महाराष्ट्र ले जाने  की जानकारी मिलने पर पांढराघाटी फॉरेस्ट नाका ग्राम दाबका के पास मारुति वैन को रोककर जांच की। जांच के दौरान  कार चालक दीपक पिता श्यामराव मोरे निवासी बाजार चौक जरूड तहसील वरुड,महाराष्ट्र द्वारा  मारुति वैन में 10 रबर ट्यूब में अवैध रूप से 600 लीटर कच्ची शराब ले जाने का खुलासा हुआ। इस स्थिति में 600 लीटर कच्ची शराब के  साथ अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रही मारुति वैन क्रमांक एमएच 29 एन 9634 को जप्त किया है।  वही दीपक मोरे निवासी जरूड के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  मारुति वैन को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मार्गदर्शन में गठित टीम उप निरीक्षक महेश धाकड़, आरक्षक शिवराम, गोपाल साथ वनरक्षक गणेश  बारपेटे, वन वृत  आठनेर के वन सुरक्षा श्रमिक विकास परते, सीताराम  सिरसाम की भूमिका रही।