*अज्ञात चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोडक़र घर में किया प्रवेश, सामान पर किया हाथ साफ* 

भैंसदेही अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोड़ा और घर में प्रवेश किया। घर के अंदर रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने कौन-कौन सा सामान लेकर गये है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 2 पोखरनी निवासी पत्रकार निलेश सिंह ठाकुर और उनका परिवार पिछले एक महीने से इंदौर गये हुए है। घर में ताला लगा था। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया, वहीं कपड़े सहित अन्य सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया। चोरी की घटना का खुलासा सोमवार शाम को तब हुआ, जब पत्रकार निलेश सिंह ठाकुर के चाचा का लड़का अजय सिंह ठाकुर मोटर चालू करने के लिए गया था। अजय ने घर का दरवाजा खुला पाकर अंदर पहुंचा, जहां सामान बिखरा पड़ा था। अजय ने तत्काल इसकी सूचना निलेश और डायल 100 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल कौन-कौन सी चीजे चोर लेकर गये है, इसका खुलासा मकान मालिक निलेश सिंह ठाकुर के घर लौटने पर ही पता चल पायेगा। 
*डॉग स्क्वाड और फिंगर एक्सपर्ट ने की जांच -* 
चोरी को लेकर मंगलवार सुबह डॉग स्क्वाड और फिंगर एक्सपर्ट घटना स्थल पहुंचे। यहां चोरी की घटना को लेकर जांच की और डॉग स्क्वाड के जरिये चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सोमवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस भी तत्काल पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने कौन-कौन सा सामान चोरी किया है, इसकी जानकारी मकान मालिक निलेश सिंह ठाकुर के घर लौटने पर ही चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।