गुरव परिवार में गूंजेगा दादा नाम
*गुरव परिवार में गूंजेगा दादा नाम*
भैंसदेही।
श्री श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक पर ब्रह्म परमेश्वर शंकर स्वरूप दिगंबर स्वामी केशवानंद जी महाराज बड़े दादाजी एवं श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादा जी त्रिवेणी भारती नागा दादा की असीम कृपा से नगर के परम दादा भक्त पूर्व रामलीला मंडल अध्यक्ष पूर्व स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुनील भाऊ गुरव एवं पूर्व पार्षद श्रीमती माधुरी गुरव अंकुश गुरव के निज निवास पर 29 म ई दिन बुधवार से श्री दादाजी महाराज का अखंड नाम स्मरण आयोजित किया गया है जिसमें आज बुधवार प्रात 10:00 बजे अभिषेक पूजन महा आरती के साथ 24 घंटे का अखंड नाम स्मरण भज लो दादा जी का नाम भज लो हरिहर जी का नाम स्मरण प्रारंभ होगा गुरुवार 30 म ई को प्रातः 11:00 बजे महा आरती गोपाल काला के साथ अखंड नाम स्मरण समाप्त होगा सत्यनारायण व्रत कथा हवन पश्चात महाप्रक्षादी का आयोजन रहेगा क्षेत्र के समस्त दादा भक्तों से अनुरोध है कि दादा नाम संकीर्तन में उपस्थित होकर दादा नाम का गुणगान कर पूर्ण लाभ अर्जित करें