*मंदिर ,मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर* 

भैंसदेही - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील मुख्यालय भैंसदेही के स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर एवं मस्जिदों के लगे लाउडस्पीकर उतारने की कार्यवाही की गई। साथ ही खुले में मांस मटन के विक्रेताओं की दुकाने भी समझाईश देकर तत्काल बंद करवाई गई। जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार चन्द्रपाल इनवाती, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.आर. सांवरे एवं थाना इंचार्ज प्रीती पाटील एवम पुलिस प्रशासन की टीम सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।