*हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, कार में सवार हैदराबाद निवासी तीन लोगो को आई गंभीर चोट

*हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, कार में सवार हैदराबाद निवासी तीन लोगो को आई गंभीर चोट*
*मुलताई।* ✍️ विजय खन्ना
नागपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम मल्हारा पंखा के पास नागपुर की ओर जा रही मारुति इको कार मार्ग पर खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार को हैदराबाद निवासी धनराज पिता दुर्गाराम 50 साल, सुनील पिता धनराज 30 साल, सुनीता पति सुनील 28 साल तीनों निवासी हैदराबाद मारुति इको कार में सवार होकर जयपुर से हैदराबाद जा रहे थे। बुधवार सुबह 7 बजे के दरमियान नागपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम मल्हारा पंखा के पास चालक के नियंत्रण खो देने से तेज गति से जा रही कर मार्ग पर खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में धनराज को सिर और नाक में,सुनील को हाथ और कान के पास और सुनीता को सिर में गंभीर चोट आई। तीनों घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया। जहां उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। तीनों घायलो को नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए। दुर्घटना में इको कार के परखच्चे उड़ गए।