सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
बैतूल l मोहदा थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी जिसकी सूचना पीड़िता ने थाने पंहुच कर दी थी घटना को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी नेपाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है l
घटना 29 मार्च की है मोहदा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था घटना के बाद से ही तीनो आरोपी फरार हो गए थे l पीड़िता की शिकायत के बाद भैंसदेही अनुभाग से महिला पुलिस अधिकारी प्रीति पाटिल को बुलवाया गया था l अधिकारी ने पीड़िता के तत्काल विस्तृत कथन लेकर घटना की पूरी जानकारी ली, जिस पर थाना मोहदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया l अधिकारियों ने तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया पुलिस टीम 24 घंटे के भीतर प्रकरण के तीनों आरोपियों में 1) गुलाब सेलुकर 2) दिलीप बारस्कर 3) रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को विभिन्न स्थानों से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया l आरोपियों सेअलग अलग पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान घटना करना स्वीकार किया आरोपियों 1) गुलाब सेलुकर 2) दिलीप बारस्कर 3) रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को दिनांक 30/03/24 को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया कर आरोपियों के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर 31/03/24 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इस
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, उनि प्रीति पाटिल थाना भैसदेही, सउनि मुजफ्फर हुसैन, अरुण लोही, प्रआर सचिन माहोरे, रोहित टेकाम, गायत्री पंद्रे, आर प्रवेश राजवंशी, शंभू चौरे, देवलाल धुर्वे, रोशन पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही