संगीतमय शिवपुराण कथा का हुआ शुभारंभ, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
संगीतमय शिवपुराण कथा का हुआ शुभारंभ, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बैतूल बाजार l धार्मिक नगरी बैतूल बाजार के भवानी घाट स्थित काले मंदिर प्रांगण में 29 फरवरी से संगीतमय शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ l गुरुवार दोपहर में नगर के प्रमुख मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की तादाद में भक्त गण मौजूद रहे l कथा वाचक ऋषि केशजी महाराज वृंदावन एवं भोजपालि बाबा द्वारा संगीतमय शिवपुराण कथा की जाएगी यह कथा शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी कथा का समापन 8 मार्च पूर्णाहुति और प्रसादी वितरण के साथ होगा कथा आयोजक समिति काले मंदिर समिति महाकाल स्टेट भवानी घाट द्वारा आयोजित की गई है l