बैतूल मप्र l बैतूल बाजार नगर में दो सगे भाइयों की मौत से पूरे नगर में शोक व्याप्त है दोनो ही भाइयों की अर्थी आंगन से एक साथ उठाई गई थी बड़े भाई की मौत का सदमा छोटा भाई नही बर्दास्त कर पाया और उसने भी दम तोड दिया l दोनो भाइयों की अर्थी एक साथ उठी और अंतिम संस्कार भी एक साथ ही किया गया ऐसी ही अजीब संयोग वाली यह तीसरी घटना है l

घटना बैतूल बाजार के अंबेडकर वार्ड की है जंहा नरेंद पिता छोटे लाल चौहान उम्र 50 वर्ष जोकि नगर परिषद में सफाई संरक्षक था जोकि बहुत दिनों से बीमार चल रहा था जिसका इलाज भोपाल में जारी था बुधवार की रात नरेंद्र की मौत हो गई l नरेंद्र के शव को भोपाल से उसके निवास पर लाया गया था l नरेंद्र की मौत की खबर उसके छोटे भाई सुरेंद्र उर्फ सोनू को दी गई थी सोनू अपने घर पर ही सो गया था और जब सुबह देखा तो सोनू की भी मौत हो चुकी थी l

दोनो भाइयों की मौत से परिजनों का बुरा हाल था मृतक नरेंद्र के घर के ही आंगन में सोनू के शव को भी लाया गया और फिर परिजनों ने दोनो भाइयों की अर्थी एक साथ निकाली और महाकाल लोक मोक्षधाम लेकर गए थे नगर की गलियों से दोनो भाइयों की निकली अंतिम यात्रा में  परिषद का समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए l मोक्षधाम में दोनो भाइयों को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया दोनो भाइयों को लोगों भावभीनी श्रद्धांजलि दी l

दोनो भाइयों की एक साथ ही नगर परिषद में लगी थी नौकरी 

नरेंद्र और सोनू दोनो भाइयों में अटूट प्रेम था और दोनो की ही नौकरी 28 जनवरी 2003 को नगर परिषद बैतूल बाजार में एक साथ ही लगी थी अभी कुछ साल पहले ही सोनू ने बैतूल नगर पालिका में तबादला कराया था जंहा सफाई कामगार था l 

बैतूल बाजार में अजीब संयोग की यह तीसरी घटना 

अपनो की मौत का दर्द सहन नही कर पाने की वजह से उनकी भी मौत हो जाना और फिर एक साथ दो अंतिम संस्कार एक साथ करने का अजीब संयोग नगर में देखने को मिल रहा है ऐसी तीन घटनाएं घट चुकी है पहली घटना 1999 में सुभाष वार्ड निवासी गांधी चरण  वर्मा की मौत हुई उसके कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी कमला बाई  की भी  मौत हो गई थी तब दोनो पति पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया था l अभी एक वर्ष पहले ऐसी ही दूसरी घटना 2023 में सामने आई  जिसमे उमेश कसारे की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी उसके सदमे में उसकी बहन शकुन बाई कसारे की भी मौत हो गई थी जिनकी अर्थी भी एक साथ निकालकर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया था और अब 2024 में 28 फरवरी को दो भाइयों की एक साथ मौत और उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया l