नकाब पोश गिरोह ने अब उदय परिसर में मचाया आतंक, सीसी टीवी में कैद हुए चोर

नकाब पोश गिरोह ने अब उदय परिसर में मचाया आतंक, सीसी टीवी में कैद हुए चोर
बैतूल मप्र l जिले में रुक नही रहा नकाबपोश चोरों का आतंक एक वीडियो और आया सामने अब शहर के नजदीकी उदय परिसर कॉलोनी में नकाबपोश चोरों ने धावा बोला l नकाब पोश गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है बावजूद इसके पुलिस हाथ खाली है l
इस महीने में यह नकाब पोश गिरोह की यह तीसरी घटना है जिसमे घरों में घुस रहे चोर गिरोह आतंक मचा रखा है सबसे पहले बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में बालाजी आवासीय परिसर में इस गिरोह ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़कर घर के सदस्यों के साथ मारपीट की और घायल किया फिर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए l उसी रात बैतूल प्राइड में एक मकान में इस गिरोह की तस्वीर सीसी टीवी में कैद हो गई थी lअब बैतूल शहर के उदय परिसर में ये नकाब पोश गिरोह ने आतंक मचाया जिन्होंने तीन बाइक् चोरी करके ले भागे l
कॉलोनी में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे थे तीन नकाबपोश कई घरों में गेट लांघकर अंदर भी घुसे थे चोर चोरों की दस्तक से इलाके में दहशतज़दा हैं लोग ,पुलिस गश्ती और व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे l