अवैध रेत परिवहन करते तीन डंपर खनिज विभाग ने पकड़े, भास्कर मगरदे का डंपर भी शामिल


बैतूल मप्र l जिले में अवैध रेत उत्खनन का खेल जोरो से चल रहा है जिला खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते तीन डंपर पकड़े है और गंज थाने में खड़ा कराया है l अवैध रेत से भरे डंपर में शीतला और भास्कर मगरदे सहित एक अन्य का डंपर है इस पूरे मामले मनीष पालेवाल उप संचालक खनिज बैतूल ने बताया की अवैध रेत गिट्टी परिवहन के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जांच की जा रही थी इस दौरान तीन डंपर अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया है और नियमानुसार कार्यवाही की गई है l