बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह से उखड़ रहा डामर कायाकल्प योजना के तहत आठनेर के विभिन्न वार्डों में किया जा रहा डामरीकरण कार्य

बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह से उखड़ रहा डामर
कायाकल्प योजना के तहत आठनेर के विभिन्न वार्डों में किया जा रहा डामरीकरण कार्य
आठनेर। नगर परिषद आठनेर द्वारा कायाकल्प योजना के तहत नगर के अनेक क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार सुबह अचानक हुई बारिश से सड़क से डामर उखड़ने लगा। जिससे साफ जाहिर हो गया है राजनीतिक संरक्षण में ठेकेदार और अफसर विकास के नाम पर कैसे सरकारी राशि बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद आठनेर में कायाकल्प योजना के तहत 50 लाख रुपए की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में 1400 मीटर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। बैतूल की कंपनी तिवारी इंफा स्ट्रक्चर द्वारा किए जा रहे कार्य की अचानक हुई बारिश ने पोल खोल दी है। वर्तमान में तहसील के पास 600 मी. रोड पर डामरीकरण किया जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर वार्ड पार्षद सारिका माथनकर द्वारा लगातार आपत्ति दर्ज की जा रही थी। मंगलवार को वार्ड पार्षद ने नगर परिषद के सब इंजीनियर को मौके पर बुलाकर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क की कई खामियां उजागर हुई है।
इनका कहना...
काया कल्प योजना के तहत घटिया सड़क का निर्माण किया गया। रोड पर पानी भरा हुआ है, जगह-जगह गड्ढे बन रहे हैं। मौके पर इंजीनियर उपस्थित नहीं थे तब भी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था। नगर परिषद को पत्र लिखकर घटिया निर्माण की शिकायत की जाएगी।
सारिका माथनकर पार्षद वार्ड क्रमांक 09
वार्ड पार्षद की आपत्ति पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, तत्काल काम रोका गया है। गुणवंता की जांच होने के बाद ही निर्माण कार्य चालू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं।
राजेश भीकोंडे, सब इंजीनियर