जनसुनवाई में प्राप्त 103 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश

जनसुनवाई में प्राप्त 103 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश
बैतूल,
अपर कलेक्टर जय प्रकाश सैय्याम ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 103 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गरीबी रेखा में नाम जोडऩे बाबत, नामांतरण करवाने, अतिक्रमण हटाने एवं अवैध कब्जा हटाने, पट्टा बनवाने, कृषि भूमि सीमांकन, क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजा के लिए भरण पोषण राशि दिलाने, अनुकंपा नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास की मांग के आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामवासियों ने की सुदुर सडक़ की मांग
जनसुऩवाई में जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत रातामाटी के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मांडवाकोल एवं ग्राम गौलागोंदी में चूनालोहमा मेन रोड से सुदुर सडक़ निर्माण कर मेन रोड से जोड़े जाने की मांग की गई। ग्रामवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम मांडवाकोल की 4 किलोमीटर एवं ग्राम गौलागोंदी की 6 किलोमीटर की दूरी पर आवागमन में बहुत समस्या होती है। इस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
जीविका उपार्जन हेतु अपनी भूमि पर मालिकाना हक की मांग
आमला तहसील के ग्राम रमली निवासी सूर्यभान ने जीविका उपार्जन हेतु अपनी भूमि पर मालिकाना हक की मांग की। उन्होंने बताया कि उनका ग्राम में एक कच्चा मकान एवं खेत है। परंतु अनावेदक ने उस पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपनी भूमि एवं मकान को प्राप्त करने आवेदन दिया। इस पर अपर कलेक्टर ने नियमानुसार तहसीलदार को कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जमीन से कब्जा हटाने लगाई गुहार
आमला तहसील के ग्राम बोडख़ी निवासी शांताबाई ने अपनी जमीन से कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी भूमि पर मकान निर्मित कर कब्जा कर लिया गया है। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जमीन वापिस दिलवाने की मांग
शाहपुर के ग्राम देशावाड़ी निवासी इंदल सिंह वल्द डोमा ने जनसुनवाई में बताया कि मेरे हिस्से की जमीन और घर बेच दिया गया है और वे मुझे अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं दे रहे है। उन्होंने अपने हिस्से की जमीन और घर दिलवाने के लिए आवेदन दिया। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
आवास के लिए भूमि की मांग
बैतूल तहसील के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ निवासी सुनीता ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनके पास ग्राम में रहने के लिए निवास नहीं है और उन्होंने ग्राम में कुछ सरकारी रिक्त भूमि पर आवास के लिए भूमि की मांग की। इस पर अपर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने तहसीलदार को निर्देश दिए