बैतूल में बारिश के साथ गिरे ओले,आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की हुई मौत

 

बैतूल मप्र l सोमवार दोपहर को जिले के कई हिस्सों में तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई जिसमे बैतूल और बैतूल बाजार में भी बारिश हुई साथ ही शाहपुर बरेठा घाट पर जोरदार बारिश के साथ जमकर ओले गिरे इस दौरान हाई वे से गुजर रहे वाहनों को भी रास्ते में रुकना पड़ा ओले बहुत तेज रफ्तार से गिर रहे थे कुछ ही देर में यंहा शिमला जैसा नजारा देखने को मिला पूरा इलाका ओलों से सफेद हो गया लोगों ने बर्फबारी का मजा भी लिया l वंही  भीमपुर ब्लॉक के रैयतवाड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई है। बारिश से बचने के लिए बकरियां पेड़ के नीचे छिपी हुई थी इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई और हादसे में 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिले में बारिश से खेतों में पक कर तैयार गेंहू,चना,मटर, सरसों की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जिले के घोड़ाडोंगरी,शाहपुर,चिचोली भीमपुर ब्लॉक में ज्यादा बारिश की ख़बर है। बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने एक बार फिर आफत खड़ी कर दी है।