आदिवासी युवक के साथ बर्बरता पूर्ण घटना के मामले में बैतूल के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
आरोपियों सहित लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
बैतूल। जिले में आदिवासियों के खिलाफ लगातार हो रही मारपीट और बर्बरतापूर्ण घटनाओं के बीच हाल ही में एक आदिवासी युवक के साथ निवस्त्र कर बर्बरतापूर्ण मारपीट करने का मामला सामने आने पर भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। जिले के पांचों विधायकों ने बांसपानी निवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को देकर बताया कि इस तरह की घटनाओं से बैतूल जिले में रोष पनप रहा है। अपराधियों के बुलंद हौसले और पुलिस की लापरवाही के चलते आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिले के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्ण घटना करने वाले मुख्य आरोपी चेंट उर्फ शोहराब सहित उसके साथियों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही एवं इस मामले में दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने विधायकों को त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। फोटो 1  पत्र की प्रति