*सिंचाई: कुर्सी जलाशय की नहर से सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, सूख रही फसलें*

*सिंचाई: कुर्सी जलाशय की नहर से सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, सूख रही फसलें*
*किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाही की मांग*
भैंसदेही कुर्सी जलाशय की नहर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। किसान परेशान है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से इसकी शिकायत भी की, किन्तु कोई ध्यान नहीं दे रहा। किसान अरूण, आकाश, प्रभाकर कुबड़े, दीपक, अजीज, बबलू का आरोप है कि कुछ किसानों ने नहर में मोटर लगा ली है। मोटर लगाने से कमांड एरिया के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी नहीं मिलने से फसलें सूख रही है। किसानों ने बताया कि कुर्सी जलाशय की नहर से किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। लेकिन कुछ किसान नहर में मोटर लगा लेते है। जिससे पानी कमांड एरिया के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। 10 दिनों से नहर चालू होने पर भी पानी आगे नहीं बढ़ पाया है। किसानों का आरोप है कि कई किसान नहर का पानी बेवजह बहा रहे है। जिस ओर कुर्सी जलाशय के कर्मचारियों का ध्यान नहीं है और ना ही उनके द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाही की जा रही है। किसानों ने एसडीएम महेश कुमार बमनाहा को ज्ञापन सौंपकर मोटर लगाने वाले लोगों पर कार्रवाही और जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
*एक सैकड़ा से अधिक किसान परेशान*
पानी नहीं मिलने से एक सैकड़ा से अधिक किसान परेशान है। किसान सुनील, बबलू, प्रभाकर कुबड़े, अरूण, आकाश ने बताया कि अधिकांश किसान सिंचाई के लिए नहरों के पानी पर ही निर्भर है। सिंचाई के निजी साधन नहीं है। ऐसे में नहर से भी पानी नहीं मिलने के कारण फसलें सूख रही है। फसलों को समय-समय पर पानी नहीं दिया, तो फसलें सूख जायेगी। जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा और किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
*इनका कहना है -*
किसानों ने पानी नहीं मिलने की शिकायत की है। किसानों को जल्द ही पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जिन लोगों ने नहर में अवैध रूप से मोटर लगाई है, उनकी मोटर जब्त करने की कार्रवाही भी की जायेगी।
*महेश कुमार बमनाहा,*
*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, भैंसदेही*