*खाता धारक के पास नहीं है एटीएम कार्ड, उसके बाद भी अज्ञात व्यक्ति ने खाते से उड़ा दिए 1 लाख 74 हजार रुपए
*खाता धारक के पास नहीं है एटीएम कार्ड, उसके बाद भी अज्ञात व्यक्ति ने खाते से उड़ा दिए 1 लाख 74 हजार रुपए*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
आमतौर पर किसी खाता धारक का एटीएम कार्ड बदलकर या पिन कोड पूछकर आनलाइन ठगी कर बैंक खाते से राशि उड़ाने के प्रकरण सामने आते हैं।लेकिन नगरीय क्षेत्र का निवासी एक खाताधारक जो कभी भी एटीएम कार्ड का उपयोग नही करता है। उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड के माध्यम से राशि आहरित करने का मामला सामने आया है।
राजीव गांधी वार्ड निवासी तुलसीराम पिता श्यामलाल इवने ने थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए बताया उसका बैंक खाता सेन्ट्रल बैंक शाखा मुलताई में हैं। खाते में जमा राशि में से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के माध्यम से 1 लाख 74 हजार रूपये निकाल लिये है।तुलसीराम ने शिकायत में बताया वह एटीएम नही चलाता है और आज तक उसे एटीएम कार्ड भी नहीं मिला है। तुलसीराम ने बताया बीते 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक एक ही एटीएम से उसके बैंक खाते में जमा राशि निकाली गई है। एक ही दिन में तीन से चार बार राशि का आहरण हुआ है। कभी पांच हजार रुपए,तो कभी दस और बीस हजार रुपए निकाले गए हैं। तुलसीराम ने बताया वह हम्माली का काम करता है। उसके बैंक खाते से रुपए उड़ाने का खुलासा दो दिन पूर्व हुआ। दो दिन पूर्व उसने कियोस्क सेंटर जाकर बैंक खाते से रुपए निकाले तो सेंटर वाले ने बताया तुम्हारे खाते में केवल 3 हजार 909 रुपए शेष है। तुलसीराम ने थाना प्रभारी से उसके साथ हुई धोखाधड़ी की जांच कर राशि दिलाने की गुहार लगाई है।