पहले पखवाड़े में ढाई हजार से अधिक नामांतरण आवेदनों पर हो रही कार्रवाई: कलेक्टर सूर्यवंशी

राजस्व महाअभियान
पहले पखवाड़े में ढाई हजार से अधिक नामांतरण आवेदनों पर हो रही कार्रवाई: कलेक्टर सूर्यवंशी
बैतूल lमुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप लंबित राजस्व प्रकरणों की नित-प्रतिदिन बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान के रूप में शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए।
15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलने वाले इस महाअभियान का असर यह हुआ कि महाअभियान के पहले पखवाड़े में ही बैतूल जिले की 11 तहसीलों के 1358 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन पूर्ण कर लिया गया। बी-1 के वाचन के राजस्व रिकॉर्ड की दुरुस्ती के प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 2 जनवरी 2024 को जिले की कमान संभालने के बाद मात्र 2 जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों और उनके आवेदनों से यह सबक लिया कि वास्तव में किसानों के साथ आम नागरिकों की ज्यादातर समस्या भूमि से संबंधित है। जिनकी संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है और शायद इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस महाअभियान में राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई से लेकर पटवारियों को इस मुहिम में लगा दिया। बल्कि सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वयं आगे बढक़र इस अभियान के महत्व को समझा और वे भी इस महाअभियान में शामिल हो गए।
शाहपुर तहसील परिसर में शिविर 31 जनवरी को
लंबित प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिले में चल रहे राजस्व महाभियान अंतर्गत 31 जनवरी 2024 को तहसील कार्यालय परिसर शाहपुर में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, पट्टे वितरण, ई-केवायसी आदि कार्य किए जाएंगे। शिविर में सांसद श्री दुर्गादास उइके, विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके एवं जनप्रतिनिधि सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बी-1 के वाचन उपरांत प्राप्त फौती नामांतरण आवेदनों को दर्ज कर निराकरण किया जा रहा है एवं पूर्व में न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि का समय-सीमा में निराकरण किया जायेगा। समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग एवं नक्शा तरमीम का कार्य भी इस दौरान किया जा रहा है।
वर्तमान में 1358 राजस्व ग्रामों में बी-1 वाचन का कार्य पूर्ण
वर्तमान में जिले की 11 तहसीलों के समस्त 1358 राजस्व ग्रामों में बी-1 वाचन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 30 जनवरी 2024 तक प्राप्त 2766 नामांतरण के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह बंटवारा के 231, सीमांकन के 345 एवं अभिलेख दुरुस्ती के 155 दर्ज प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान तहसील कार्यालयों में भी राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांसद, विधायक, नगरपालिका-नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।
शिविर में 58 आवेदन प्राप्त
अभियान के तहत तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करे इस बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए जिनको दर्ज कर नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। शिविर में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित किये गये। इस दौरान विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।