यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम की जानकारी पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को दी गई

 

बैतूल l सोमवार को थाना कोतवाली अंतर्गत स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी और जागरूकता लाने समझाइश दी गई की किस तरह  दो पहिया ,चार पहिया वाहन किस क्रम में चलें ,कितने प्रकार की सड़क होती हैं l ,उन अलग-अलग प्रकार की सड़कों पर कितनी स्पीड से आपको चलना है, हेलमेट लगाए जाने संबंधी वीडियो ,हेलमेट लगाने से लोगों की किस प्रकार जान बची, सीट बेल्ट किस प्रकार काम करता है  l सीट बेल्ट लगाने से लोगों की किस प्रकार जान बचाई जाती है , किस प्रकार की  रफ्तार से चले और शहर की जो निर्धारित स्पीड होती है उस रफ्तार पर चलने में किस प्रकार लोगों की जान बचती है ,के वीडियो, ओवर लोडिंग ओवर ट्रैकिंग के भी वीडियो विस्तार पूर्वक दिखाए गए ।

      यातायात जागरूकता के साथ ही साइबर जागरूकता के क्रम में साइबर ठगी किस प्रकार होती है, सायबर  टीम प्रभारी एस आई कविता नागवंशी द्वारा भी साइबर के क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।