75वें गणतंत्र दिवस पर नप अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने फहराया तिरंगा

बैतूल बाजार l 75 वे गणतंत्र दिवस को नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह 8 बजे नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने तिरंगा फहराया और समस्त नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l 

सुबह नगर परिषद में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक यहां पंहुचे थे सर्व प्रथम अध्यक्ष द्वारा तिरंगा फहराया गया जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया l इस दौरान महात्मा गांधी के छाया चित्र पर सभी जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने पुष्प अर्पित किए l अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर नागरिकों को शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुधाकर पवार ,उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़,एवं पार्षद पूनम राठौर ने अपना उद्बोधन दिया l कार्यक्रम का मंच संचालन संजय वर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने किया l कार्यक्रम के अंत में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी चित्रा चौरसिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया l

शासकीय कन्या शाला में हुआ सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रतिवर्षानुसार गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद द्वारा शासकीय कन्या शाला में संपन्न कराए गए l सुबह साढ़े नौ बजे नप अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा फहराया गया जिसके बाद एनसीसी के जवानों द्वारा परेड मार्च कर सलामी दी गई l
इस सामूहिक कार्यक्रम में नगर के समस्त स्कूलों ने हिस्सा लिया और अपने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी l एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में आए हजारों लोगों का मन मोह लिया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी स्तर पर प्रथम स्थान डिवाइन स्कूल,द्वितीय ब्रेनिएक्स इंटर नेशनले स्कूल,तृतीय स्थान कन्या शाला, वंही मिडिल स्तर पर प्रथम स्थान ब्रेनिएक्स स्कूल,द्वितीय स्थान सीएम राइस स्कूल,
और हाई स्कूल स्तर पर प्रथम पुरुस्कार ब्रेनिएक्स स्कूल,द्वितीय पुरुस्कार डिवाइन स्कूल को मिला वंही हायर सेकेंडरी स्तर पर ब्रेनिएक्स स्कूल  प्रथम स्थान पर रहा सभी विजेता टीमों को जनप्रतिनिधियों ने पुरुस्कार वितरित किए l इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रेनिएक्स स्कूल की छात्रा मौली वर्मा ने किया था जोकि बहुत ही सराहनीय रहा l कार्यक्रम में समस्त स्कूलों के प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ और नगर परिषद के जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l