भारत की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर अब दुनिया में नहीं हैैं लेकिन उनकी आवाज आज भी हमारे चारों ओर गुंजायमान हो रही है। अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यदि वह जीवित होती तो निश्चित रूप में वह वहां आमंत्रित किए गये वरिष्ठ और विशेष मेहमान के रूप में वहां उपस्थित होतीं। राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कई गायकों जैसे सोनू निगम, शंकर महादेवन, अनुराधा पौैंडवाल आदि ने अपनी अपनी सुरील सुमधुर आवाज में प्रस्तुतिया देकर समारोह में एक आलौकिक और भक्तिमय माहौल बना दिया था। ऐसे में लता मगेश्वर की भी याद आती है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि आने के साथ ही पूरे देश में एक भजन राम आयेंगे, आयेंगे राम आयेंगे….भजन सर्वाधिक गुनगुनाया गया है। इस भजन की लोकप्रियता इतनी हुई कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस भजन को एक्स पर पोस्ट किया था। स्वाति मिश्रा का यह भजन पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हो रहा है और आम आदमी से लेकर खास सभी की जुबान पर चढ़ गया है। हर कोई इस भजन को गुनगुनाता हुआ दिखाई देता है।

इसी कड़ी में डीजे एमआरए नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को ओपन-सोर्स टूल और साउंड इंजीनियरिंग का मिक्सचर को जरिए तैयार किया गया। ये वीडियो 21 जनवरी को पोस्ट किया गया था। खबर लिखे जाने तक इसे 36 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को सुनने के बाद लोग लता मंगेशकर की सुरीली आवाज को फिर से याद कर रहे हैं। इन दिनों मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…भजन काफी लोकप्रिय है। इस भजन को स्वाति मिश्रा ने गाया है। स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली हैं। भोजपुरी गाने और भजन वह लंबे समय से गाती रही हैं। फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं। उनका यह भजन बेहद लोकप्रिय हुआ है और लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। यही नहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम की रील्स में भी यह छाया हुआ है। अकेले यूट्यूब पर ही स्वाति मिश्रा के चैनल पर इस भजन को 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।