दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की हुई मौत, बाइक के उड़े परखच्चे,मृतकों में तीन साल का मासूम भी शामिल

दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की हुई मौत, बाइक के उड़े परखच्चे,मृतकों में तीन साल का मासूम भी शामिल
बैतूल मप्र l बीती रात बैतूल के भैंसदेही थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए । हादसा भैंसदेही से कुकरू खामला मार्ग पर लहास गाँव के पास हुआ जहां दो तेज़ रफ़्तार बाइक आमने सामने से टकरा गईं । टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक्स से परखच्चे उड़ गए । एक बाइक पर पति पत्नी और उनका तीन साल का मासूम बच्चा था वहीं दूसरी बाइक पर दो युवक थे ।हादसे में मरने वालों में रविंद्र कस्देकर उम्र 28 साल, उसका पुत्र प्रियांशु कस्देकर उम्र 3 साल निवासी बासनेर और सुरेश गन्नू बारस्कर उम्र 30 साल निवासी हरिमऊ शामिल हैं।
मृतकों में तीन साल का बच्चा और उसके पिता की मौत हो और बच्चे की माँ गम्भीर रूप से घायल है। गई वहीं दूसरी बाइक के चालक की भी मौत हो गई और पीछे बैठे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है । हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भैंसदेही पहुंचाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है वहीं मृतकों के शव भैंसदेही लाए गए हैं । तमाम कोशिशों के बावजूद लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिससे सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है l
इस घटना में भैंसदेही थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है टी आई अंजना धुर्वे
भैंसदेही ने बताया की घटना की सूचना हैंड्रेड डायल पर घटना की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पन्हूची थी घायलों को अस्पताल पन्हुचाया गया था मृतकों का पीएम कराया गया है साथ ही घटना की जांच की जा रही है l