बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने किया पदभार ग्रहण,पत्रकारों से बोले विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा,मिलकर काम करेंगे

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा,मिलकर काम करेंगे
अनिल वर्मा
बैतूल मप्र l बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है श्री सूर्यवंशी ने मंगलवार को बैतूल कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया और पहले ही दिन उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की l ये पहली बार हुआ की बैतूल में आए नए कलेक्टर ने पत्रकारों से मुलाकात की है और जिले के बारे जाना l और कहा की मिलकर काम करेंगे जिले की समस्याओं को हल कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा l
मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्टर सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमे उन्होंने पत्रकारों से पहले अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा की 2012 में पहली बार निवाड़ी कलेक्टर बनाए गए थे उसके बाद रतलाम के कलेक्टर रहे l उन्होंने बताया की महाकाल की नगरी उज्जैन में वे 14 वर्ष रहे जिसके बाद बैतूल में कलेक्टर पदस्थ हुए है l वे पहले खरगोन में सी ई ओ भी रहे साथ ही होशंगाबाद में 2005 में एस डीएम भी रह चुके है l
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पत्रकारों से भी परिचय लिया और जिले की समस्याओं के बारे में पूछा
पत्रकारों ने जिले में अवैध कालोनियों के बारे में बताया जिस पर कलेक्टर ने कहा की मामले को देखकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी l शहर में बढ़ते अतिक्रमण और खराब सड़को और इनपर बने बेशुमार ब्रेकरों की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने कहा की कार्यवाही की जाएगी l मुख्यमंत्री के आदेशों और उनके नियमो का पालन किया जाएगा l अवैध रेत उत्खनन पर और महंगी रेत पर भी नजर रखी जाएगी l कलेक्टर ने कहा की सभी को नियमो का पालन करना होगा और उनकी प्राथमिकता रहेगी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को मिले प्रशासन गांव तक पंहुचे ये पर रहेंगे l