भोपाल । प्रदेश के बाशिंदों के लिए नया साल मनमोहनी होने वाला है। नए वर्ष 2024 में सूबे के अवाम को कई सौगातें मिलेगीं। कर्मचारियों की पगार बढ़ेगी, वहीं सरकारी विभागों में खाली एक लाख पदों को भरने की कवायद होगी। किसान, महिलाओं और उद्यमियों का ध्यान रखने के साथ गरीबों को आवास देने की योजना परवान चढ़ेगी। डीए को लेकर राज्य कर्मचारियों की मांग पुरानी है कि केंद्र के समान डीए मिले। केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि राज्य कर्मियों को 42 प्रतिशत ही मिल रहा है। राज्य कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए मिलेगा। इससे उन्हें केंद्र की तरह ही 46 प्रतिशत डीए हो जाएगा। इसका सीधा लाभ 4.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।