नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात में रहे रहे एक भारतीय बिजनेसमैन ने बेटी की खुशी की खातिर जमीन और आसमान के बीच उड़ते विमान में शादी करने जैसा कमाल कर दिखाया है। पहले तो पिता ने उसकी शादी के लिए एक अलग जगह की तलाश शुरु की और अंतत: उसने एक प्लेन का चुनाव किया। इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से शादी की चर्चाएं भी आम हो गई हैं। 
वायरल वीडियो देखने वाले लोग हैरानी तो जाहिर कर ही रहे, साथ ही शादी का जिक्र भी छेड़े बिना नहीं रह पा रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों का एक समूह लोकप्रिय हिंदी ट्रैक पर नाच रहा है, वहीं दूल्हा और दुल्हन शादी के बारे में बोलते हुए देखे जा रहे हैं। दरअसल भारतीय बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने अपनी बेटी की शादी 24 नवंबर को दुबई में एक निजी जेटेक्स बोइंग 747 विमान में की। वायरल वीडियो के शुरु में फ्लाइट के अंदर का नजारा देखा जा सकता है। इसके साथ ही भारतीय लोकप्रिय सॉंग तूने मारी एंट्रियां पर लोग डांस करते देखे जा रहे हैं। वीडियो के आखिर में दूल्हा अपने ससुर और अपने पिता का धन्यवाद ज्ञापित करता है। वीडियो में दुल्हन कहती सुनी जाती है कि उसने कभी सोचा नहीं था कि उसे ऐसा कुछ खास अनुभव होगा। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 नवंबर को प्राइवेट जेट 747 में दूल्हा और दुल्हन सहित इस शादी समारोह में शामिल लोगों ने दुबई से ओमान तक तीन घंटे की यात्रा की। इसी दौरान विमान में ही शादी की रस्में पूरी की गईं। लड़की के पिता का कहना था कि दुबई उनका घर है और बेटी के लिए उन्होंने एक सपना देखा था जिसे पूरा करने के लिए दुबई से बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी। इस पूरे मामले में अजब बात तो यह है कि लड़की के पिता ने खुद भी 1994 में एयर इंडिया के विमान में एक कार्यक्रम में शादी की थी, जिसका आयोजन उनके पिता लक्ष्मण पोपली ने किया था। एक तरह से उन्होंने अपनी बेटी की शादी विमान में करा कर अपने ही पिता का सपना एक बार फिर पूरा कर दिखाया है।