भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी बहनों को जो धमका रहे हैं, उनको छोडूंगा नहीं। उनको न जीने दूंगा, न मरने दूंगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राऊ में जनसभा के दौरान कही। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता स्व-सहायता समूह की मेरी बहनों को धमकी दे रहे हैं। कर्मचारियों को भी धमकी दे रहे हैं, कह रहे हैं कि अगर तुमने चुनाव में गड़बड़ी की तो तुम्हारे घर में चूल्हा नहीं जलने दूंगा, तुम्हारे बच्चों का खाना छीन लूंगा। कर्मचारियों को काला पानी भेज दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा- कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सुन लेना, ये मेरी बहनें हैं, भांजे-भांजियां हैं। तुम मेरे बारे में कुछ भी कहो, सहन कर लूंगा, लेकिन अगर मेरी बहनों की तरफ कोई आंख उठी या हाथ उठा तो मैं किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। बहनों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों को शिवराज सिंह चौहान छोड़ेगा नहीं। उनको न जीने दूंगा, न मरने दूंगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी भी पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ लोकतंत्र के त्योहार में जुटे हैं। दरअसल, सागर जिले के रेहली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के स्टार प्रचारक जीवन पटेल पार्टी की जनसभा में कहा कि पंचायत और जनपद में बैठा एक-एक कर्मचारी चार दिन पहले दुष्ट की रैली में पानी पिला रहे थे, हम इनको और इनके बच्चों को भूखा मार देंगे। तमाम स्वसहायता समूह की माताएं-बहनें जो फार्म भरवाने आई थीं, उन सब की सूची है हमारे पास। पटेल ने कहा कि तमाम पंचायत सचिवों से कहता हूं कि अगर कोई भी पंचायत सचिव ने हमारे साथ गद्दारी की तो हम कालापानी भेज देंगे। अगर आप लोगों ने हमारी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के वोट प्रभावित किए तो सुन लो, तुम्हारे घर में चूल्हा जलना बंद हो जाएगा।