मेरी विधानसभा की जनता मेरा परिवार, मेरे सुख-दुख के साथी निलय विनोद डागा
कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने टैगोर और महावीर वार्ड में किया जनसंपर्क

बैतूल। बैतूल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क लगातार जारी है। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री डागा का जनसंपर्क मंगलवार सुबह टैगोर वार्ड से शुरू हुआ। इसके पूर्व उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सबसे पहले ईश्वर की आराधना करते हुए पूर्जन अर्चन किया। जनसंपर्क के दौरान वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर श्री डागा ने इस चुनाव में अपने लिए मतदाताओं से आशिर्वाद मांगा, इस मौके पर श्री डागा ने कहा कि विधायक रहते हुए मुझे अपनी विधानसभा की जनता से अटूट प्यार मिला है। मेरी विधानसभा की जनता मेरा परिवार और मेरे सुखदुख की साथी है। मैंने हमेशा अपना फर्ज निभाते हुए अपने परिवार के लोगों के सुख सुविधाओं का ध्यान रखा है और आगे भी रखुंगा। इस दौरान वार्डवासियों ने पुरे उत्साह के साथ श्री डागा को आर्शिवाद प्रदान किया। इसके पश्चात श्री डागा ने महावीर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बुर्जगों के पैर छूकर आर्शिवाद प्राप्त किया। वार्ड की महिलाओं ने भी श्री डागा के माथे पर तिलक कर विजय आर्शिवाद प्रदान किया। श्री डागा ने युवाओं के गले लगकर अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अपने क्षेत्र का विकास हमेंशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है और हमेंशा रहेगी। युवाओं को अपना केरियर सवारने के लिए वह हर सुविधा क्षेत्र में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएगें जिसके जरिए मेरे परिवार के युवा अपना और अपने माता पिता सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, नब्बू खान, गगनेश प्रताप सिंह राठौड़,लल्ली वर्मा, डैनी भावसार , जैदखान,  गौरव खातरकर, ओमप्रकाश कुबड़े मुन्ना, राजकुमार दीवान, मोनू बडोनिया, अमित गोठी, आनंद चौधरी, पार्षद नफीस खान, पंडरी पंडागरे, पूर्व पार्षद श्रीमति जमना पंडागरे,डब्बू जैन, पूर्व पार्षद सलाम भाई, अशोक नागले, सुनील जेधे, नवलसिंह ठाकुर,वरिष्ट कांग्रेस नेता रूपसिंह ठाकुर, राजेश गोठी, मनोज आहुजा, गिरिश झाम, अतुल पगारिया, अनिल मगरकर, रामगोपाल प्रजापति, मनोज वर्मा, किशोर डब्बू जैन, बृजेश जैन,  गोलू इरफान भाई, सोनू राठौर, सप्पू बाबा सफीक भाई, बृजेश माली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

उपसरपंच सहित पंच भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल
फोटो केएच ०१
बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा की ग्राम पंचायत खेड़ी में भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष समेत उपसरपंच और पंचों ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस की विचार धारा से जुडऩे का मन बनाते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बैतूल विधायक कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने उपसरपंच सहित सभी पंचों का कांग्रेस में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वालों में ग्राम पंचायत खेड़ी से बीजेपी के एससी मोर्चा अध्यक्ष बलदेव दवंडे, खेड़ी उपसरपंच श्रीमति कल्पना राकेश देशमुख पंच रोशनी राने, उमा शर्मा, मीना राठौर और दिनेश सोनी प्रमुख है, जिन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया है।