नई दिल्ली । इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से उत्पन्न वै‎श्विक राजनैतिक संकट के साथ ही क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की आशंका है। क्रूड ऑयल फ्यूचर्स के भाव बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार मिडिल ईस्ट में छिडे़ इस युद्ध से तेल की कीमतों के ऊपर जाने की संभावनाएं हैं। बुधवार सुबह क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.22 फीसदी या 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.31 फीसदी या 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 87.90 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।
पिछले महीने के आखिर में क्रूड ऑयल के भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे। इसके बाद पिछले हफ्ते कीमतों में करीब 9 फीसदी की गिरावट आई थी। 5 अक्टूबर को ओपेक की बैठक में उत्पादन में कटौती को बरकरार रखने के फैसले के बाद कीमतों में यह गिरावट आई थी। अब विश्लेषकों को डर है कि यह नया भू-राजनैतिक संकट क्रूड की कीमतों को बढ़ा सकता है। तेल की कीमतें कुछ समय के लिए उच्च रह सकती हैं। हालांकि, तेल की कीमतों के 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने की उम्मीद कम है।
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। नोएडा की बात करें, तो यहां पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, यहां डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।