*जय बजरंग अखाड़े के पहलवान ने  लोहे की कीलो के ऊपर लेटकर सीने के ऊपर से चलाई बाइक, नवदुर्गा अखाड़े ने किया मार्शल आर्ट का प्रदर्शन*

*मुलताई।✍️ विजय खन्ना 

पवित्र नगरी में गुरुवार को भूजरिया पर्व के अवसर पर अखाड़े के पहलवानों ने एक से एक बढ़कर करतबों की प्रस्तुति दी। नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने चौक-चौराहों पर हैरत अंगेज करतब दिखाये। नगर में रक्षा बंधन के दूसरे दिन अखाड़े निकालने की परंपरा का निर्वहन करते हुए  दोपहर में शस्त्र पूजन के बाद उत्साह के साथ नेहरू वार्ड में स्थित जय बजरंग अखाड़े के सामने से पहलवान करतब दिखाने के लिए निकले। पहलवानों ने गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक सहित रास्ते भर करतब दिखाए। पहलवान गगन साहू ने कीलों के ऊपर लेटकर सीने के ऊपर से मोटर साइकिल चलवाई। पहलवान गजनी ने शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़े, गिरीश साहू ने छह फीट ऊपर से छलांग लगाई। संदीप, राकेश साहू ने चक्रासन होकर सीने पर नारियल फोड़े, इसके अलावा पहलवानों ने सीने के ऊपर एक क्विंटल का पत्थर रखकर फोड़ने का भी करतब दिखाया। पहलवान गणेश साहू, श्यामु ढोमने,मुकेश साहू,ऋषि साहू,गोविंद साहू,सेम साहू, राजेश साहू, दीपक साहू,योगेश साहू,संजू साहू, विक्की साहू सहित अन्य ने भी तलवार,लाठी घुमाने का प्रदर्शन किया। पहलवानों के हैरत अंगेज करतब देखने के लिए नगर वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

*नवदुर्गा अखाड़े ने किया मार्शल आर्ट्स का विशेष प्रदर्शन*

 भुजलिया के अवसर पर सार्वजनिक नवदुर्गा अखाड़े के द्वारा भगवान बजरंगबली और मां नवदुर्गा की पूजा अर्चना के साथ अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। नवदुर्गा अखाड़े के संचालक राकेश पटेल ने बताया अखाड़े के पहलवानों ने लाठी, तलवार, फरसा, भाला,चाकू,नानचाकू सहित विभिन्न शस्त्रों का आत्मरक्षार्थ प्रदर्शन किया। 
       गौरतलब है कि सार्वजनिक नवदुर्गा अखाड़े के संचालक राकेश पटेल द्वारा वर्षों से मार्शल आर्ट का नगर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में ब्लैक बेल्ट मृत्युंजय पटेल और सूर्या पटेल द्वारा  प्रशिक्षण प्रदान करने में योगदान दिया जा रहा है। भुजलिया के अवसर पर जूडो कराटे, कुमिते,काता,किहोन,स्काय मार्शल आर्ट्स सहित सभी फॉर्म्स का खिलाड़ियों के द्वारा प्रदर्शन किया। नगर के प्रमुख चौक चौराहों बजरंग दल चौक, जयस्तंभ चौक पर मार्शल आर्ट के प्रदर्शन का  दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।