समूह नल जल योजना का झूठा श्रेय ले रहे है विधायक पांसे ,भाजपा जिला मंत्री वर्षा गढेकर ने लगाया आरोप
*समूह नल जल योजना का झूठा श्रेय ले रहे है विधायक पांसे ,भाजपा जिला मंत्री वर्षा गढेकर ने लगाया आरोप*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा और कांग्रेस में विकास योजनाओं के श्रेय लेने के मुद्दे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री पार्षद वर्षा गढ़ेकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक सुखदेव पांसे पर समूह नल जल योजना का झूठा श्रेय का आरोप लगाया है। प्रेस विज्ञप्ति के साथ पीएचई विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख को योजना के स्वीकृति के संबंध में जारी पत्र भी सार्वजनिक किया है। जिला मंत्री श्रीमती गढ़ेकर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विधायक पांसे के मंत्री बनने के पूर्व ही समूह नल जल योजना स्वीकृत हो चुकी थी। विधायक पांसे केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं का फर्जी तौर पर श्रेय ले रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया था कि समूह नल जल योजना विधायक सुखदेव पांसे के पीएचई मंत्री बनने के बाद सिर्फ मुलताई विधानसभा के लिए लाई गई है। जबकि पीएचई विभाग ने अप्रैल 2018 में तत्कालीन विधायक चंद्रशेखर देशमुख को पत्र भेजा गया था। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि ग्रामीण क्षेत्र में वर्धा और ताप्ती नदी पर समूह नल जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। पत्र में उक्त योजना के माध्यम से 220 ग्रामों के ग्रामीणों के लाभान्वित होने का भी उल्लेख किया था। श्रीमती गढ़ेकर ने कहा जल जीवन मिशन और समूह नल जल योजना भाजपा सरकार की योजना है। लेकिन विधायक पांसे दोनों ही योजनाओं का कथित तौर पर श्रेय लेने से पीछे नहीं रहे हैं। वर्तमान विधायक ने 5 वर्षों में क्षेत्र में कोई भी ऐसा उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है जिसको लेकर वह जनता को बता सके। अब जनता के सामने विधायक का झूठ चलने वाला नहीं है।