न्यूयॉर्क । ये मार्स के सैंपल्स को पृथ्वी पर पहुंचाएगा, इनमें ढूंढी जाएगी लाल ग्रह पर जीवन की संभावना नासा पहली बार किसी दूसरे ग्रह से रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मार्स सैंपल रिटर्न मिशन के तहत नासा मार्स एस्सेंट व्हीकल को मंगल ग्रह से लॉन्च करेगा, जो फिर वहां से इक_ा किए गए सैंपल्स को धरती पर पहुंचाने में मदद करेगा। इसके लिए मार्स एस्सेंट व्हीकल की टीम ने सॉलिड रॉकेट मोटर के पहले और दूसरे स्टेज की टेस्टिंग कर ली है, जो सफल रही।
नासा के मार्शल स्पेस सेंटर से मैनेज किए जा रहे मार्स एस्सेंट व्हीकल को जून 2028 में लॉन्च किया जाएगा। मंगल ग्रह से सैंपल 2030 तक धरती पर पहुंच सकते हैं। इन सैंपल्स को फिलहाल नासा का पर्सीवरेंस रोवर इक_ा कर रहा है। ये पहला मौका होगा जब किसी और ग्रह से सैंपल पृथ्वी पर लाए जाएंगे। इनकी जांच के दौरान मंगल पर जीवन की संभावना खोजने की कोशिश की जाएगी।