लोनिवि को नहीं दिए जाएंगे गैर विभागीय कार्य
कार्यों की गुणवत्ता एवं लेटलतीफी पर कलेक्टर हुए नाराज
पीआईयू के ठेकेदारों पर होगी पेनॉल्टी अधिरोपित
बैतूल मप्र l 
कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को जिले में विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की स्थिति की सही जानकारी प्रस्तुत नहीं किए जाने, कार्यों में गुणवत्ता का अभाव एवं लेटलतीफी मिलने पर लोक निर्माण विभाग से गैर विभागीय कार्य नहीं करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्य पूर्णता की गलत जानकारी बैठकों में न दी जाए। संतोषप्रद जानकारी न दी जाने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर ने कहा कि क्यों न उनसे दो माह के वेतन की वसूली की जाए।
बैठक में परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने चूनालोहमा एवं केरपानी के स्कूल भवन में 10-10 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य में विलंब होने पर ठेकेदार पर पेनॉल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीनियर बालक आदिवासी छात्रावास निश्चिपुर, मेंढाछिंदवाड़, बोरदेही के भवन निर्माण कार्य में विलंब होने पर संबंधित ठेकेदारों पर पेनॉल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा सहकारिता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित कार्यों की भी कलेक्टर ने समीक्षा की एवं समय पर कार्य पूर्णता के निर्देश दिए। जो ठेकेदार निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।