भोपाल. मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तक 2.4 इंच बारिश दर्ज हुई है. इस अवधि में सामान्य बारिश 11.3 मिलीमीटर से आकलन किया जाए तो यह लगभग छह गुना ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार मार्च और अप्रैल में 14 बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. यही कारण है कि यहां बारिश का सिलसिला अब तक जारी है. मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक एच.एस पांडे नै बताया कि प्री-मॉनसून की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो जाती है जो मई के अंतिम दिनों तक चलती है. इसके बाद, प्रदेश में जून के महीने में ही मॉनसून प्रारंभ हो जाता है. बारिश का आंकड़ा मार्च-अप्रैल की महीने में सामान्य रूप से 11.3 मिलीमीटर के करीब रहता है, लेकिन इस साल की बात करें तो इन दो महीनों में 63 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.