अक्षय तृतीया पर करें ये अचूक उपाय, पैसों से लबालब भरा रहेगा घर
हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन अक्षय तृतीया बेहद ही खास मानी जाती है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता है जो कि इस बार 22 अप्रैल को पड़ रहा है। इस दिन बिना मुहूर्त देखे किसी भी शुभ कार्य को पूर्ण किया जा सकता है। ये दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन को खरीदारी के लिए भी उत्तम माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और श्री हरि की पूजा करने उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ साथ अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो धन प्राप्ति के योग बनने लगते है और जातक तेजी से धनवान हो जाता है। तो आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय-
अक्षय तृतीया का दिन माता लक्ष्मी की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है। ऐसे में इस दिन देवी मां की विधिवत पूजा करने से सुख समृद्धि आती है और धन की आवक भी बढ़ जाती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन महालक्ष्मी की पूजा करके माता को गुलाब जरूर अर्पित करें साथ ही खीर का भोग भी लगाएं। ऐसा करने से मां शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा बरसाती है। इस दिन देवी मां को स्फटिक की माला अर्पित करें इससे धन समृद्धि बढ़ती है। धार्मिक तौर पर अक्षय तृतीया के दिन अगर सोने चांदी की वस्तुएं खरीदी जाए सदा घर धन धान्य से भरा रहता है और कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।